Sh. Sanjay Joshi

National President

Sh Sanjay Joshi

दिल्ली जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जोशी का जन्मे 14 मार्च 1974 को हुआ था। 15 वर्ष की आयु में उन्होंने आरएसएस के माध्यम से राजनीति में कदम रखा व 1997 तक वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे। तत्पश्चात उन्होंने श्री बाल ठाकरे जी से प्रेतित होकर शिवसेना जॉइन की। परंतु बाला जी के देहांत के बाद उन्होंने शिवसेना भी छोड़ दी और 2013 में उन्होंने दिल्ली जनता पार्टी का गठन किया। विशेष बात है कि दिल्ली जनता पार्टी का नाम और नींव दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री मदन लाल खुराना जी द्वारा रखी गयी थी। श्री संजय जी 2013 से ही दिल्ली जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं।

अपने राजनीतिक जीवन में संजय जी ने 1991 में स्वर्गीय श्री साहब सिंह वर्मा जी के साथ लोकसभा चुनाव में भाग लिया था और 1992 में श्री लालकृष्ण आडवाणी जी की रथ यात्रा में  दिल्ली तक साथ दिया।  स्वर्गीय श्री अशोक सिंघल (विश्व हिंदू परिषद) के साथ अपने क्षेत्र से चंदा इकट्ठा कर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिए।

1997 में शिवसेना में पंजाबी बाग जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त हुए। स्वर्गीय श्री मनोहर लाल जोशी (पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र) के साथ शिवसेना को आगे बढ़ाने में सहयोग किया। शिवसेना की सुप्रीम स्वर्गीय श्री बालासाहेब ठाकरे जी एवं जनता पार्टी अध्यक्ष डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी जी जनता पार्टी के साथ कई बार सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में एक साथ काम करने का अवसर मिला।

2013 में दिल्ली जनता पार्टी के गठन में संजय जी के आनेक साथियों ने मिलकर पार्टी के लिए अपना योगदान दिया जिसमें राजेंद्र खरा जी शंकर राजस्थानी जी, श्री रोशन लाल बंसल जी, श्री कूड़े राम जी, श्री जय सिंह जी, एडवोकेट श्री प्रदीप शर्मा जी, एडवोकेट श्री हितेंद्र निहार जी, एडवोकेट श्री रतन लाल गुप्ता जी, डॉक्टर रामचंद्र यादव, स्वर्गीय श्री तिरुमल सिंह जी, श्री राहुल शर्मा जी, श्री हरि ओम खंडेलवाल जी, श्री ललित कथरिया जी व स्वर्गीय श्री विजय गर्ग जी के नाम प्रमुख हैं। 

श्री संजय जोशी जी 2020 में अपने क्षेत्र से दिल्ली जनता पार्टी की ओर से विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। श्री संजय जी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रवीण जोशी भी एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने 2007 में शिवसेना से स्थानीय निगम पार्षद का चुनाव लड़ा था।

Contact us

Regd. Office:
Y-200, Phase-I, Nangloi, Delhi-110041

Phs: 9958137400, 9315555401, 9971493313
Email: info@delhijantaparty.in