आनन्द सिंह एक संवेदनशील, समाजिक एवं जागरूक वक्तित्व के ऐसे जनसेवक है जिनको राजनीति अपने पूर्वजों से मिली है। इनके नाना, दादा भाई आदि लोग स्वतंत्रता सेनानी, सांसद,विधायक और राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में हिंदुस्तान की वर्षो तक सेवा कर चुके है।
प्रयागराज इनका मूल निवास है, शिक्षा दीक्षा (स्नातक) बनारस में हुई और वर्तमान में गाज़ियाबाद (उप्र) में रहते हैं।
वर्तमान राजनीतिक परिवेश में जबकि आम जनता अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को भी नहीं पूरा कर पा रही है और सरकारें अपने प्रचार और स्वार्थी विचारों को पूंजीवादी मानसिकता में बदलने के लिए धन का खुला इस्तेमाल करके समाज को जनसरोकार के मुद्दों से कोसो दूर ले जा चुकी है। ऐसे में आनन्द जी ने "दिल्ली जनता पार्टी" के माध्यम से देश की जनता को एक सशक्त विकल्प देने का फैसला किया है। "दिल्ली जनता पार्टी" एक लोकतांत्रिक, सामाजिक, सर्वसम्भाव, प्रगतिशील आदि मान्यताओं से परिपूर्ण पार्टी है।
देश के सभी बेदाग, धर्मनिरपेक्ष, राजनीतिक और गैर राजनीतिक जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वो इस पार्टी से जुड़े, अपने सुझाव और सहयोग दें। ये पार्टी हर उस प्रचलित कुत्सित राजनीतिक परंपराओं के विपरीत एक सर्वसमावेशी, प्रायोगिक, नए क्रांतिकारी विचारों वाली पार्टी के रूप में अपना विस्तार करेगी।